Surprise Me!

Maha Kumbh में बोले Russia और Ukraine के लोग, ‘युद्ध रुकवा सकते हैं पीएम मोदी’

2025-01-24 8 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी: संगम नगरी प्रयागराज में कई तरह के साधु संत और श्रद्धालु आए हुए हैं। महाकुंभ में आए पायलट बाबा के आश्रम में रूस और यूक्रेन के तमाम श्रद्धालु मौजूद हैं। ये विदेशी श्रद्धालु पायलट बाबा के आश्रम में ही रहकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को देखते हुए यहां रह रहे सभी श्रद्धालु यही चाहते हैं कि युद्ध बंद हो, क्योंकि उनका मानना है कि हर जगह शांति चाहिए होती है और यही जीवन का उद्देश्य होती है।

#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #pilotbabaashram #trivenisangam #gangasnan