Surprise Me!

BJP नेता Sudhanshu Mittal से ख़ास बातचीत,खो-खो को लेकर दोहराया कैसा संकल्प | वनइंडिया हिंदी

2025-01-25 30 Dailymotion

भारतीय जनता पार्टी (BJP)के वरिष्ठ नेता सुधांशु मित्तल (Sudhanshu Mittal) ने भारतीय खो खो महासंघ के अध्यक्ष के तौर पर विश्वकप का सफल आयोजन करवाया। उनकी अध्यक्षता में प्राचीन भारतीय खेल खो खो को ना सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता मिल रही है। सुधांशु मित्तल (Sudhanshu Mittal) से वन इंडिया ने खो खो जैसे पारंपरिक खेल को फिर से लोकप्रियता दिलाने को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने खो खो को लेकर भावी योजनाओं के बारे में भी खुलासा किया। उन्होंने दिल्ली की चुनावी राजनीति पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP)की सरकार बनने जा रही है। सुधांशु मित्तल ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति में सुधार आया है लेकिन सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के प्रति निराशा और अविश्वास बढ़ा है।


#SudhanshuMittal #BJPLeaderSudhanshuMittal #khokho #khokhoindia #Delhielection2025 #BJP

~CO.360~HT.334~