Surprise Me!

KumKum Bhagya | पूर्वी की जान खतरे में, ख़ुशी ने किया आर.वी. को शादी के लिए प्रपोज | 27 Jan | Zee TV

2025-01-27 167 Dailymotion

कुमकुम भाग्य में बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा जब मोनिशा चालाकी से पूर्वी को कमरे में बंद कर देती है और वह आग में फंस जाती है। आर.वी. (अबरार काज़ी) सबकी बातों को अनसुना कर अपनी जान पर खेलकर पूर्वी (राची शर्मा) को बचाता है। बाद में, मंदिर में ख़ुशी आर.वी. के सामने सिंदूर लेकर शादी का प्रस्ताव रखती है और कहती है कि वह उसकी पत्नी बनना चाहती है। आर.वी. यह सुनकर हैरान रह जाता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आर.वी. की प्रतिक्रिया क्या होगी और पूर्वी इस पर कैसे प्रतिक्रिया देगी।