Surprise Me!

KumKum Bhagya | क्या मोनिशा का पर्दाफाश होगा? | 01 Feb | Zee TV

2025-02-01 160 Dailymotion

आने वाले एपिसोड में, पूर्वी जसबीर से मदद मांगती है ताकि मोनिशा की सच्चाई सबके सामने आ सके। जसबीर उसे देखकर खुश हो जाता है, लेकिन जब पूर्वी साफ़ कहती है कि उसका उससे कोई रिश्ता नहीं है और सिर्फ मोनिशा को बेनकाब करने में उसकी मदद चाहिए, तो वह हैरान रह जाता है। दूसरी तरफ, मोनिशा की साजिश नाकाम हो जाती है, जब उसके गुंडे गलती से ख़ुशी के पति अरमान को चाकू मार देते हैं। वहीं, आरवी जब नेत्रा से पूछता है कि उसे ये सब करने के लिए पैसे किसने दिए, तो वह बिना डरे मोनिशा का नाम ले लेती है, जिससे सब चौंक जाते हैं। लेकिन क्या ये सच में हुआ या सिर्फ सपना है? जानने के लिए देखिए कुमकुम भाग्य!