Surprise Me!

PM Modi के Bihar दौरे से पहले Giriraj Singh की प्रतिक्रिया

2025-02-24 8 Dailymotion

भागलपुर, बिहार: पीएम मोदी के भागलपुर दौरे पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का आज का भागलपुर दौरा एक महत्वपूर्ण संदेश है और वह है सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए सकारात्मक विकास के मार्ग को बनाना। देश के लिए विकास के कई और दरवाजे खोलना जिससे 2047 तक विकसित भारत का सपना पूरा हो सके। भागलपुर की धरती से बिहार समेत पूरे देश के किसानों को न सिर्फ लाभ मिलेगा बल्कि वह यह भी सीखेंगे कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से पहले किसानों के साथ कैसे छल किया गया।

#pmmodi #bjp #bihar #biharpolitics #bjpnews #biharupdate #nitishkumar #farmers #bhagalpur #pmvisit #pmmodinews