Sana Khan Ramadan Video : भारत में 2 मार्च से रमजान शुरू हो रहा है. इस पाक महीने में तमाम मुसलमान एक महीने तक रोजा रखेंगे. इस खास मौके पर शोबिज की दुनिया छोड़ चुकीं सना खान एक नया शो लेकर आ रही हैं, जिसमें रमजान और दीन से जुड़ी बातें होंगी. ऐसे में सना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो संभावना सेठ को बुर्का पहनाने के लिए बोल रही हैं।
#sanakhan #sambhavnaseth #bollywood #entertainment #sambhavnasethvideo #sanakhanvlog #sanakhanhusband
~PR.115~HT.318~ED.120~