Surprise Me!

Bhagya Lakshmi | लक्ष्मी हुई लापता, ऋषि-शालू परेशान! | 07 Mar | Zee TV

2025-03-07 200 Dailymotion

ज़ी टीवी के शो भाग्य लक्ष्मी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है! लक्ष्मी अचानक लापता हो जाती है, जिससे ऋषि, शालू और आयुष घबरा जाते हैं। ऋषि पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराता है, जबकि शालू पुलिस से लक्ष्मी की तलाश करने की गुहार लगाती है। दूसरी ओर, मलिष्का लक्ष्मी के दम घुटने और मरने का इंतजार कर रही है, लेकिन बलविंदर कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंच जाता है! क्या ऋषि और शालू समय रहते लक्ष्मी को बचा पाएंगे? जानने के लिए देखते रहिए भाग्य लक्ष्मी!