Surprise Me!

Watch Video: राज्यपाल ने किए बाबा रामदेव समाधि के दर्शन

2025-03-08 74,521 Dailymotion

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने अपनी दो दिवसीय जैसलमेर यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए। समाधि समिति के मुख्य पुजारी अरुण छंगाणी ने उन्हें विधि-विधान से पूजा-अर्चना करवाई। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की और कहा कि रुणिचा धनी की कृपा और आशीर्वाद सभी पर बना रहे। बाबा रामदेव देशभर से आने वाले भक्तों की कामनाएं पूरी करें। इस अवसर पर पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने राज्यपाल का माला पहनाकर, शाॅल ओढ़ाकर और बाबा रामदेव की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।