गुजरात: फिट इंडिया मूवमेंट के तहत अहमदाबाद में "संडे ऑन साइकिल" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख एल. मंडाविया और अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर शामिल हुए। साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य और फिटनेस के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख एल. मंडाविया ने कहा, "पीएम मोदी के फिट इंडिया के आह्वान को पूरा करने के लिए पूरे देश में संडे ऑन साइकिल अभियान चलाया जा रहा है। लोग इसमें शामिल हो रहे हैं और धीरे-धीरे संडे ऑन साइकिल देश की कार्य संस्कृति का हिस्सा बनता जा रहा है।" वहीं सांसद दिनेश मकवाना ने कहा कि आज फिट इंडिया मूवमेंट के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार किया जा रहा है।
#Ahmedabad #Gujarat #UnionSportsMinister #MansukhL.Mandaviya #PMModi #FitIndia #undayonCyclecampaign #FitIndiaMovement #SabarmatiRiverfront #healthandfitness