Surprise Me!

जीपीएस ट्रैकिंग और जियो टैगिंग सिस्टम 15 अप्रैल से होगा अनिवार्य

2025-03-26 372 Dailymotion

CG News : छत्तीसगढ़ में 15 अप्रैल से जीपीएस ट्रैकिंग (GPS Tracking) और जियो टैगिंग (Geo Tagging) सिस्टम अनिवार्य किया जा रहा है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी (Finance Minister OP Choudhary) ने बताया कि फ्लाई ऐश डंपिंग की शिकायतों को रोकने के लिए इसे अनिवार्य किया जा रहा है। इससे कचरा (Garbage) अनुचित स्थानों पर फेंकने से रोका जा सकेगा।