Surprise Me!

Gwalior में PM Vishwakarma Yojana से बढ़ा लाभार्थियों का व्यापार

2025-04-01 1,399 Dailymotion

ग्वालियर, एमपी: मोदी सरकार देश में गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना गरीब और पिछड़े वर्ग के लिए वरदान साबित होती नजर आ रही है। इस योजना में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हजारों परिवारों को विश्वकर्मा योजना के तहत लाखों रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभार्थी अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि मैंने केवल 10,000 रुपए का लोन लिया था। मैंने कपड़े का व्यापार जमाया और आज मेरा व्यापार बड़े स्तर पर पहुंच गया है। वहीं अन्य लाभार्थी नितिन गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत मुझे जो लोन दिया गया था आज मैं उससे ग्वालियर में बड़े-बड़े व्यापारियों के साथ मिलकर अपना व्यापार कर रहा हूं और इस ऋण ने मेरी जिंदगी बदल दी।

#PMVishwakarmaYojana #ModiGovernment #EmpoweringPoor #FinancialInclusion #SmallBusinessSuccess #VishwakarmaScheme #MadhyaPradesh #Entrepreneurship #SelfEmployment #BusinessGrowth #LoanForBusiness