Surprise Me!

Waqf Act के विरोध को लेकर Maulana Sajid Rashidi ने मुस्लिमों को दी नसीहत

2025-04-12 4 Dailymotion

दिल्ली: वक्फ संशोधन कानून को लेकर जारी सियासी वार पलटवार के बीच मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि मैं दिल्ली चुनाव के बाद से हुकूमत को सपोर्ट कर रहा हूं, मुझे तो इस बिल में कुछ ऐसा लगा नहीं कि जिसके लिए सड़कों पर आया जाए। कुछ लोग हैं जो देश में दंगा चाहते हैं जैसे असदुद्दीन ओवैसी साहब हैं उनके रोज बयान आते हैं कि ये मुसलमानों का उठने का समय है तुम्हारे सर पर तलवार लटकी है, मस्जिदों को छीनने की साजिश हो रही है। इस तरह के बयान देकर ये लोग देश में दंगा कराना चाहते हैं। वक्फ बिल का समर्थन करने के सवाल पर साजिद रशीदी ने कहा कि हां मैं वक्फ बिल के सपोर्ट में था और हूं इसलिए सपोर्ट में हूं क्योंकि मैं ही क्यों मुख़ालफ़त करूँ मुसलमान ही क्यों मुख़ालफ़त करें, हम ही अपने ऊपर पत्थरबाज का टैग क्यों लगने दें। वक्फ कानून के बाद से कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला इस पर कहा कि देश में जो कानून बन जाता है किसी भी मुख्यमंत्री को ये पावर नहीं है कि वो इसको लागू न होने दें ये किसी भी इंसान के अंदर पावर नहीं है। इसका विरोध क्यों करेंगे, देश का कानून पार्लियामेंट से पास हो जाता है उसकी मुख़ालफ़त करना देशद्रोह है।

#WaqfAmendment #SajidRashidi #PoliticalDebate #WaqfBillSupport #OwaisiControversy #DelhiPolitics #ReligiousHarmony #IndianLaw