दिल्ली: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून को लेकर हिंसक प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि जब किसी के मजहब के ऊपर हमला होता है तो उसके परिणाम गंभीर होते हैं। गोल्डन टेंपल पर हमले का अंजाम देख लीजिए, डेनमार्क में मोहम्मद साहब पर बनाए गए कार्टून का अंजाम देख लीजिए। वहीं बीजेपी द्वारा ममता बनर्जी और पुलिस डीजी राजीव कुमार के हिंसा पर चुप रहने के कारण मुर्शिदाबाद में ऐसी घटना घटने के आरोपों पर राशिद अल्वी ने कहा कि ये मुमकिन नहीं है कि इतने बड़े प्रांत में कोई वाकया हो जाए और डीजी और मुख्यमंत्री खामोश बने रहें। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पुलिस अन्याय करती है। हिंसा को किसी भी तरह से सपोर्ट नहीं किया जा सकता। वहीं बीजेपी के हिंदुओं की रक्षा के लिए पश्चिम बंगाल में अनुच्छेद 356 का इस्तेमाल करने की बात कहने पर राशिद अल्वी ने कहा कि क्या मुर्शिदाबाद में मुसलमान जो प्रदर्शन कर रहा है वो हिंदुओं के खिलाफ नहीं बीजेपी के खिलाफ है।
#WaqfAmendment #MurshidabadViolence #RashidAlvi #ReligiousSentiments #PoliticalControversy #BJPvsCongress #MamataBanerjee #Article356