Surprise Me!

BJP MP Jagdambika Pal की IANS से खास बातचीत

2025-04-17 3 Dailymotion

दिल्ली: बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने IANS से कहा, जेपीसी रिपोर्ट में हमने जो सिफारिशें की थीं वे ट्रिब्यूनल में की गई थीं। ट्रिब्यूनल में हमने एक रिटायर्ड जिला जज, एक अधिकारी और संशोधन के तौर पर एक इस्लामिक विद्वान को भी शामिल किया है ताकि अगर कोई विवाद होता है तो उसमें एक इस्लामिक विद्वान शामिल हो। मेरा मानना है कि इससे बेहतर कानून नहीं हो सकता। साथ ही कहा, वक्फ एक्ट में संशोधन बेहद जरूरी है। यह संशोधन निश्चित रूप से इस्लाम और मुसलमानों के लिए उपहारों के संबंध में है। संशोधन करने के पीछे यही मकसद है। मैं स्वाभाविक रूप से संशोधन के पक्ष में हूं।

#WaqfActAmendment #JPCRecommendations #IslamicScholarInTribunal #BJPMP