Surprise Me!

CG Naxal Surrender: सुकमा में 9 महिला समेत 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर, देखें Video..

2025-04-18 8,490 Dailymotion

CG Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नौ महिला नक्सलियों समेत 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। सुकमा एसपी किरण गंगाराम चव्हाण ने कहा की आत्मसमर्पित नक्सली माड़ (छत्तीसगढ़) और नुआपाड़ा (ओडिशा) संभाग के हैं। नक्सलियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं दी जाएंगी।