Surprise Me!

KumKum Bhagya | भावेश ने की जबरदस्ती शादी की कोशिश, पूर्वी बनी प्रार्थना की ढाल | 18 April | Zee TV

2025-04-18 1,894 Dailymotion

कुमकुम भाग्य के आने वाले एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा जब भावेश प्रार्थना से जबरदस्ती शादी करने की कोशिश करता है। प्रार्थना रोती है और इंकार करती है, लेकिन भावेश ज़बरदस्ती पर उतारू होता है। तभी पूर्वी वहां पहुंचती है और प्रार्थना को गले लगाकर उसे भरोसा देती है कि वह उसे बचा लेगी। जब भावेश पूर्वी को डराने की कोशिश करता है, तो वह हवन की लकड़ी उठाकर उसे चेतावनी देती है कि अगर उसने ज़्यादा कोशिश की, तो वह उसे नहीं छोड़ेगी। क्या पूर्वी समय रहते प्रार्थना को बचा पाएगी? या भावेश अपने मकसद में सफल होगा?