Surprise Me!

Nitesh Rane Exclusive Interview: Rashmi Thackeray लेती थीं Uddhav के फैसले? नितेश राणे का बड़ा दावा |

2025-04-20 4 Dailymotion

Inside Out with Megha Prasad पोडकास्ट पर महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने दावा किया कि MVA सरकार के वक्त उद्धव ठाकरे के फैसले रश्मि ठाकरे और उनके भाई श्रीधर पाटनकर लेते थे. राणे ने औरंगजेब विवाद पर कहा कि शिवाजी महाराज की भूमि पर यह नाम लेना ही गलत है. उन्होंने नागपुर हिंसा को पुलिस के खिलाफ 'जिहादी माइंडसेट' की कार्रवाई बताया. अपने बयानों पर उन्होंने कहा, 'सच बोलने की आदत है'. राज और उद्धव ठाकरे के साथ आने की संभावना पर सवाल उठाया. भाजपा नेता नितेश राणे ने एक इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बात की. राणे ने उद्धव ठाकरे को 'हिंदू विरोधी' और 'जिहाद हृदय सम्राट' कहा. उन्होंने यह भी बताया कि वे स्वास्थ्य के लिए गौ मूत्र पीते हैं. राणे ने हिंदू-मुस्लिम मुद्दों, जैसे सड़क पर नमाज़, नवरात्रि में मांसाहार पर प्रतिबंध और लाउडस्पीकर विवाद पर अपने विचार रखे. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार में देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार के बीच किसी भी तरह की अनबन से इनकार किया.