Surprise Me!

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin | 22 April | ऋतुराज की चौंकाने वाली मांग से तेजस्विनी और नील के रिश्ते में आया तूफान |

2025-04-22 282 Dailymotion

गुम है किसी के प्यार में के 22 अप्रैल 2025 के एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा जब ऋतुराज सबके सामने एक चौंकाने वाला भाषण देता है और तेजस्विनी को मंच पर खींच लेता है। वह तेजस्विनी से एक हैरान कर देने वाली मांग करता है, जिससे तेजस्विनी घबरा जाती है और नील परेशान हो जाता है। यह सीन पूरे परिवार को हैरानी में डाल देता है और नील-तेजस्विनी के रिश्ते में नई परेशानी खड़ी करता है।