Surprise Me!

UPSC CSE 2024 Result : पिता की प्रेरणा ने तन्मय को पहुंचाया सफलता की बुलंदियों पर

2025-04-22 71 Dailymotion

बाड़मेर, राजस्थान : बाड़मेर के तन्मय मेघवाल ने UPSC की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 832वीं रैंक हासिल कर नाम रोशन किया है। तन्मय के पिता, जो बाड़मेर चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, उनकी इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका रही। तन्मय की कहानी मेहनत, अनुशासन, और पारिवारिक समर्थन का एक शानदार उदाहरण है, जो थार रेगिस्तान के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है। तन्मय के पिता ने उन्हें बड़े सपने देखने और उन्हें हासिल करने के लिए प्रेरित भी किया। तन्मय ने अपनी सफलता के पीछे पिता के मार्गदर्शन को सबसे बड़ा आधार बताया। उन्होंने कहा, "मेरे पापा ने मुझे हमेशा धैर्य और मेहनत का महत्व सिखाया। उनकी सेवा भावना ने मुझे समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा दी।"

#UPSC2024 #UPSCTopper #Panchkula #Haryana #TanviGupta #CivilServicesExam #UPSCResults #UPSCResult2024