हाल ही में हमारे recent interview में हमारी बात Actress Sandeepa Dhar से हुई, इस दौरान उन्होंने Pahalgam Terror Attack और Kashmiri Pandits पर भी बात की. इस दौरान Sandeepa ने कहा की अच्छी films की बात इसलिए नहीं की जाती क्योंकि उस film का promotion अच्छे से नहीं हो पाता है और उस movie या show के producer की responsibilty है की movies को अच्छे से promote करें. साथ ही उन्होंने अपनी web series 'Pyaar ka professor' में Mallika Choudhary character play करते वक्त कैसे challenges को face करना पड़ा? इस पर उन्होंने कहा- "मेरे लिए काफी challenging था क्योंकि कई ऐसे scenes थे जो vulgar हो सकते थे. आज कल films इसलिए नहीं चल रही क्योंकि अच्छी films नहीं आ रही. साथ ही उन्होंने 1990 के दशक में कश्मीर घाटी में हुए विद्रोह के दौरान निष्कासन से पीड़ित हुए अपने family पर भी बात की और कहा की- "kashmiri pandits बहुत strong और hardworking हैं क्योंकि जब kashmiri pandits को Kashmir से निकाला गया था फिर भी आज वह सभी kashmiri pandits अपनी life में अच्छे जगह पर हैं, और मुझे लगता है की अगर Kashmiri Pandits की जगह कोई और और community होती तो शायद इतना struggle नहीं झेल पाती."