HINDI NEWS- पहलगाम (Pahalgam) हमले के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस (Kashmir Police) ने बड़ी कार्रवाई की है। हमले में कथित तौर पर शामिल आतंकी आदिल गुरी (Adil Guri) और आसिफ शेख (Asif Sheikh) के घरों को तलाशी अभियान के दौरान हुए धमाकों में नष्ट कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, बिजबिहाड़ा (Bijbehara) और त्राल (Tral) स्थित इन घरों में विस्फोटक मौजूद थे, जिनके कारण तलाशी के समय धमाके हुए। इस कार्रवाई के साथ ही, सुरक्षा बल पूरे कश्मीर में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चला रहे हैं, 3000 से अधिक संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं और बांदीपोरा में मुठभेड़ जारी है।