Surprise Me!

Abu Azmi ने Pahalgam Attack पर PM Modi और Mohan Bhagwat के बयानों पर दी प्रतिक्रिया

2025-04-25 12 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी ने पीएम मोदी के पहलगाम हमले के दोषी आतंकियों और उनके आकाओं को चुन चुनकर मारने की बात का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत सही बात कही है, हम उनके बयान से सहमत हैं और भारत का एक एक शख्स चाहता है कि आतंकवादियों को खत्म कर दे और उनके जो आका हैं उनको फांसी दे देनी चाहिए या गोली मार देनी चाहिए। इसके अलावा इस हमले पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर अबू आजमी ने कहा कि जो चलती ट्रेन में कुछ दिन पहले एक अधिकारी ने गोली चलाई और कुछ लोग मर गए थे और जो मरे थे वो मुसलमान थे और मारने वाला पुलिस वाला हिंदू था, उसने मुसलमानों को चुन चुन कर मारा। अबू आजमी ने कहा इस देश में सभी लोग एक साथ रहना चाहिए हम भी तो कह रहे हैं, हम सब हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी को एक साथ रहना चाहिए लेकिन आप कहेंगे हिन्दू सिर्फ एकजुट रहें और मुसलमानों को अलग कर देंगे तो ये बिल्कुल नहीं होगा, सब को एक साथ रखिए। वहीं अबू आजमी ने कहा कि पाकिस्तान से रिश्ता तोड़ देना चाहिए।

#AbuAzmi #PahalgamAttack #ModiStatement #Terrorism #IndiaUnited #MohdAzmiSupportsModi #CommunalHarmony #StopTerrorism #IndiaAgainstTerror #PeaceAndUnity