मुंबई, महाराष्ट्र: स्वातंत्र्यवीर सावरकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा कड़े शब्दों में नसीहत दिए जाने के मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वीर सावरकर का अपमान करने वाले राहुल गांधी को जिस प्रकार एक चांटा मारा है, मैं इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त करता हूं क्योंकि लगातार राहुल गांधी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का, नायकों का अपमान करते रहे हैं और जिस भाषा का उन्होंने इस्तेमाल किया है इससे देश बहुत आहत है। मैं अपेक्षा करता हूं कि लाल संविधान लेकर घूमने वाले राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे और स्वातंत्र्यवीर सावरकर के खिलाफ जो उल्टी सीधी बातें वो करते हैं वो करना बंद करेंगे। वहीं पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर उन्हें पाकिस्तान वापस भेजने और अमित शाह से बातचीत करने के सवाल पर भी प्रतिक्रिया जाहिर की।
#DevendraFadnavis #RahulGandhi #VeerSavarkar #SupremeCourtIndia #PoliticalControversy #FreedomFighters #IndianPolitics #SavarkarRespect #AmitShah #PakistanVisaIssue