Pahalgam Terror Attack: भारत से तनातनी के बीच धमाकों में तहला पाकिस्तान... पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के मर्गाट इलाके में बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तानी सेना के 10 जवानों को मार गिराने का दावा किया है. यह हमला एक रिमोट-कंट्रोल आईईडी के जरिए किया गया, जिससे सेना का एक वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया. बीएलए ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए बयान जारी किया है. संगठन के प्रवक्ता जीयंद बलोच ने कहा कि यह हमला पाकिस्तान की काबिज सेना के खिलाफ हमारे जारी संघर्ष का हिस्सा है ।
#pahalgamterrorattack #pakistanblast #BLA #Quetta #blastinpakistan #balochlibrationarmy #pakistannews #pmmodi #pahalgamfiringontourists #pahalgamattack #pahalgamfiring #jammukashmirnews #pahalgamnews #pahalgamattackupdate
~HT.410~PR.340~ED.106~