पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश गुस्से में है. पूरे देश को पता है कि हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. और अब हर नागरिक पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग कर रहा है. ऐसे में 26 अप्रैल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत का एक बड़ा बयान आया, जिसने सियासी हलचल तेज कर दी. मोहन भागवत ने 26 अप्रैल को एक बड़ा बयान दिया — "प्रजा की रक्षा करना राजा का धर्म है". उन्होंने अर्जुन और गीता के उपदेश का जिक्र करते हुए इशारा किया कि जब अन्याय बढ़ जाए, तो युद्ध भी धर्म बन जाता है. क्या यह बयान मोदी सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकेत है?