बुलेटिन की शुरुआत... पहलगाम हमले के नये वीड़ियो से... जिस वक्त पहलगाम में आतंकी घटना हुई...उस वक्त वहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे... और उनमें कई लोग ऐसे थे...जिन्होंने उस आतंकी हमले को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया है...
अब इस हमले से जुड़ा हुआ एक नया वीडियो सामने आया है... 28 सेकेंड के इस वीडियो में भी वही हालात नजर आ रहे हैं...जो पिछले वीडियोज़ में सामने आए थे... गोलियों की आवाज के बीच लोग दहशत में हैं... चीख-पुकार सुनाई दे रही है... कुछ लोग एकजुट होकर टी-स्टॉल की आड़ में छिपे हैं...और सामने खाली हो चुके मैदान में आतंकी दिखाई दे रहे हैं...
जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त कई लोग बैसरन घाटी की खूबसूरती को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहे थे... लेकिन तभी आतंकियों ने खूबसूरत वादियों में अपने आतंक का जहर घोल दिया...