Vaibhav Suryavanshi Net Worth: कहते हैं एक बिहारी सब पर भारी. IPL खेल रहे वैभव सूर्यवंशी वही बिहारी हैं. जितना उनके नाम में वजन हैं, उतना ही मैदान पर बल्लेबाजी में दम भी दिखता है. 28 मार्च की शाम बल्ले से फूटा तूफानी शतक उनके उसी दम की कहानी कहता दिखा. वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है. मगर ये तो उनके पूरे आईपीएल सीजन की रकम हो गई. क्या आप जानते हैं कि उन्हें एक मैच खेलने के राजस्थान रॉयल्स की ओर से कितने मिल रहे हैं? और, कैसे वो 27 करोड़ के खिलाड़ी यानी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत पर भारी हैं?
#VaibhavSuryavanshi, #YoungestIPLPlayer, #FastestIPL100, #IPL2025, #RajasthanRoyals, #BiharCricket, #CricketProdigy, #TeenCricketStar, #IndiaU19, #RanjiDebutAt12, #IPLRecords, #SachinTendulkarPraise, #VaibhavCentury, #YouthCricketStar, #CricketDebut, #IPLTeenSensation, #VaibhavSuryavanshi101, #CricketWonderKid, #BiharToIPL, #CricketMilestone
~HT.410~PR.115~ED.120~