Surprise Me!

Riteish Deshmukh ने Pahalgam Attack के आतंकियों के लिए की कड़ी सजा की मांग

2025-04-30 9 Dailymotion

मुंबई : पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर आईएनएस से खास बातचीत में रेड 2 की स्टारकास्ट ने बात की। फिल्म में राजनेता का रोल प्ले कर रहे एक्टर रितेश देशमुख ने जो आतंकी हमला हुआ है वो बहुत था ऐसी घटना से सिर्फ एक इंसान ही नहीं पूरा परिवार बिखर जाता है। उन्होंने हमले के पीछे जो भी उनके लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की। वहीं फिल्म के डायरेक्टर ने राज कुमार गुप्ता ने कहा कि हम इस निंदा करते हैं और सरकार जो भी निर्णय लेगी हम उसके साथ हैं ।

#PahalgamAttack #RiteshDeshmukh #Raid2 #RajKumarGupta #StandAgainstTerror #TerrorisminKashmir #KashmirAttack #TerrorismMustStop #BollywoodSpeaks #Bollywood #JusticeForVictims