Surprise Me!

खेत में पन्द्रह फीट गहराई में अज्ञात धातु के 10 क्विंटल 10 किलो के दो कढ़ाईनुमा मिले पात्र

2025-04-30 4,391 Dailymotion

बस्सी @ पत्रिका. थाना इलाके के राजाधौंक निर्वाण यूनिर्वसिटी के पीछे पहाड़ी की तहलटी में दौलतपुरा गांव की सीमा में एक खेत में करीब पन्द्रह फीट की गहराई पर किसी अज्ञात धातु के 10 क्विंटल 10 किलो वजनी सिल्वर कलर के दो कढ़ाईनुमा पात्र मिलने से आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि ये दोनों भारी वजनी पात्र चांदी के हो सकते हैं, इस पर पुलिस ने बस्सी से सुनार बुला कर उनकी जांच कराई तो वे चांदी के तो नहीं निकले, लेकिन वे अन्य किस धातु हैं, पुलिस जांच में जुटी हुई है।