Surprise Me!

Watch Video: बदला मौसम का मिजाज। छाए घने बादल

2025-05-01 124 Dailymotion

मोहनगढ़ क्षेत्र में पिछले कई दिनों से आसमान में से आग के बरसने का दौर जारी है। गुरूवार को सूर्योदय के साथ ही गर्मी का दौर शुरू हो गया। सूर्यदेव के तीखे तेवरों से हर कोई परेशान नजर आया। दोपहर तक तो घरों से बाहर निकलना दुश्वार हो गया। दिन भर आसमान से आग के बरसने के साथ ही लू चलती रही। कस्बे के बाजार व गली मोहल्ले सूने नजर आने लगे। शाम छ: बजे के करीब आंधी के आने से चारों ओर रेत ही रेत नजर आ रही थी। बरसात के नहीं होने से ग्रामीण मायूस नजर आए।