लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक्स पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था। जिसके बाद अभय ने नेहा सिंह राठौर के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं अब अभय प्रताप सिंह को फोन कर धमकी दी जा रही है। कवि का आरोप है मुकदमा दर्ज होने के बाद दिल्ली के नंबर से दो बार किसी व्यक्ति ने उन्हें फोन किया। जिसने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में पूछताछ की। सुनिए इसकी पूरी जानकारी देते हुए खुद कवि अभय प्रताप सिंह ने क्या कहा।