Surprise Me!

CM Rekha Gupta और Manjinder Singh Sirsa ने बताया प्रदूषण को लेकर बैठक में क्या चर्चा हुई

2025-05-06 6 Dailymotion

दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रदेश में प्रदूषण की स्थिति को लेकर हुई बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली के प्रदूषण को लेकर आज मीटिंग हुई थी, इस मीटिंग में सभी एजेंसी आई थीं और हमने इस बात पर चर्चा की कि दिल्ली के प्रदूषण का स्तर कैसे कम करना है। सभी एजेंसियों को बोल दिया गया है इसके साथ ही हम सोच रहे हैं कि जितनी हाईराइज़ बिल्डिंग हैं उन सबके ऊपर स्प्रिंकलर लगाए जाए और भी कई उपायों को लेकर मंथन हुआ है। इसके अलावा मनजिंदर सिंह सिरसा ने मीटिंग को लेकर कहा कि हमने प्रदूषण के सभी पहलुओं पर बातचीत की है। गाड़ी के प्रदूषण को रोकने के लिए जिन गाड़ियों का समय पूरा हो चुका है वो दिल्ली में नहीं चलेंगे और जो दिल्ली के बाहर से आएंगे उन्हें भी बाहर ही रोक दिया जाएगा।

#DelhiPollution #AirQuality #PollutionControl #CleanDelhi #VehicleBan #SprinklerSystem #EnvironmentalAction #RekhaGupta #ManjinderSinghSirsa #GreenInitiatives