राजकुमार राव और वामिका गब्बी की अपकमिंग फिल्म 'भूल चूक माफ' की रिलीज डेट को लेकर निर्माताओं ने बड़ा फैसला लिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए यह फिल्म अब सिनेमाघरों पर नहीं, बल्कि ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। इस बात की जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी।
#RajkummarRao #WamiqaGabbi #BhoolChookMaaf #PrimeVideoIndia #OTTRelease #MaddockFilms #DineshVijan #KaranSharma #BollywoodNews #IndianCinema #UpcomingFilm #FilmReleaseUpdate #NationFirst #JaiHind #ActorsInFocus