Surprise Me!

बापूनगर-रखियाल में अवैध 25 निर्माण तोड़े

2025-05-15 302 Dailymotion

अहमदाबाद शहर के बापूनगर-रखियाल क्षेत्र में मोरारजी चौक में अवैध निर्माण किए गए 25 इकाइयों को तोड़ा गाय। ये निर्माण तीन प्लॉट्स में किए गए थे। निर्माणों को तोड़े जाने से 2668 वर्ग मीटर जमीन को खाली करवाया गया है। मनपा की ओर से यह कार्रवाई की गई।