मुंबई: बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद भी कई लोगों को काम नहीं मिलता इसलिए वो टीवी की तरफ रुख कर लेते है इसे लेकर आईएएनएस से खास बातचीत में एक्ट्रेस नीतू चंद्र श्रीवास्तव ने अपनी राय दी I इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड के कुछ सितारों की चुप्पी पर बात की और कहा अपने देश के लिए हम नहीं खड़े होंगे तो कौन होगा हर नागरिक का यह पहला काम होना चाहिए I सोशल मीडिया ट्रोल को लेकर भी उन्होंने अपनी बात रखी और कहा उन्हें फैंस से बहुत प्यार मिला है I बिहार में अपने काम करने के एक्सपीरियंस को नीतू ने शेयर किया I इसके साथ ही नीतू ने तुर्किये-अजरबैजान को बैन करने के फैसले का समर्थन किया I
#NeetuChandra #BollywoodJourney #TVTransition #ActorOpinion #RealTalk #OperationSindoor #StandWithIndia #NationalDuty #VoiceForNation #SupportIndia #FanLove #SocialMediaSupport #NoToTrolls #BiharCinema #WorkInBihar #RegionalCinemaMatters #BanTurkeyAzerbaijan #NoToTerrorSupport #GlobalResponsibility