मुंबई : मुंबई एयरपोर्ट पर "मेरे हसबैंड की बीवी" एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को स्पॉट किया गया। एयरपोर्ट पर रकुल ने ब्लैक ओवर साइज टी-शर्ट पहनी थी जिस पर सफेद टेक्स्ट प्रिंट था, जिसे उन्होंने हाई-वेस्ट ब्लू रिप्ड जींस और व्हाइट स्नीकर्स के साथ पेयर किया। सनग्लासेस और गले में सिल्वर चेन उनकी लुक को और भी अट्रैक्टिव बना रहे थे।