दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष के बयानों पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने IANS से कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस देश में कुछ नेता और कुछ दल ऐसे हैं जो भारत के हितों की परवाह किए बिना ऐसे गंभीर मामलों पर सवाल उठाते हैं। वहीं सांसद राम गोपाल यादव द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर की गई जातिगत टिप्पणी पर कहा, हमारे सैनिकों के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल कभी नहीं किया जाना चाहिए। उन्हें जाति से जोड़ना या अनुचित टिप्पणी करना गलत है। पिछले कुछ दिनों में इस तरह के कई बयान दिए गए हैं जो निंदनीय हैं। ऐसे बयानों से बचना चाहिए।
#OperationSindoor #IndianAirForce #NalinKohli #BJP #RamGopalYadav