नई दिल्ली: देश की जनता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जब बात देश की सुरक्षा की हो, तो वो किसी भी मजबूत फैसले के साथ खड़ी होती है और इस बात पर मुहर लगाता है मैटराइज न्यूज कम्युनिकेशंस का सर्वे। सर्वे के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार की जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला है। इसके अलावा ज्यादातर देशवासी प्रधानमंत्री मोदी के फैसलों के साथ मजबूती से खड़े हैं। ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया में भारत और पीएम मोदी की छवि को सशक्त किया है और आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री मोदी का लोहा मान रहा है।
#PM Modi #Modigovernment #NarendraModi #CentralGovernment #Pahalgamattack #terroristattack #Pakistan #OperationSindoor #MaturitySurvey #publicopinion #Modi'simagestrengthened #trustinarmy #IndianArmy #countryiswithPMModi