Surprise Me!

IANS Exclusive में Udit Arora ने OTT, Casting Couch और Upcoming Projects पर की बात

2025-05-20 3 Dailymotion

मुंबई : हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई वेब सीरीज द रॉयल्स में कुणाल मेहता का रोल प्ले करने वाले एक्टर उदित अरोड़ा ने अपने कैरेक्टर को लेकर आईएएनएस से खास बातचीत की, उन्होंने बताया की कैरेक्टर को प्ले करना उनके लिए चैलेंजिंग था। एक्टर ने ओटीटी के द्वारा मिली उन्हें पहचान को लेकर भी बात की और कहा कि हर टैलेंट को एक प्लेटफार्म की जरूरत होती है। वहीं उन्होंने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर भी बात की। इसके साथ ही उदित ने अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स की भी जानकारी शेयर दी ।  

#UditArora #TheRoyals #KunalMadhav #ActingJourney #OTTStar #JamtaraSeries #WebSeriesIndia #BollywoodActor #CharacterDriven #VersatileActor #RealActing #WebSeries2025 #KunalMehta #ActingJourney #BollywoodTalent #CastingReality #FutureProjects #DigitalPlatform #GenuineTalent #FutureProjects #NetflixIndia #AgniMovie #BreakingBarriers #NoCampsNeeded #HardworkPays #InclusiveIndustry #ActorInsights