Surprise Me!

Rajasthan Weather : जयपुर में मौसम का मिजाज गर्म, तीखी धूप लोगों को तपा रही

2025-05-21 248 Dailymotion

मई के महीने के अंतिम दस दिन बचे हैं और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। राजधानी जयपुर में सवेरे से ही आसमान से अंगारे बरस रहे हैं। इससे आमजन को गर्मी अब चुभने लगी है। दिन में सड़कों पर सन्नाटा सा पसरने लगा है। जरूरत होने पर ही आम आदमी बाहर निकल रहा है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में गर्मी के और तीखे तेवर होने की चेतावनी जारी है।