Surprise Me!

जासूसी के आरोप में Jyoti Malhotra को हो सकती है फांसी, AP Singh का बड़ा खुलासा | वनइंडिया हिंदी

2025-05-21 110 Dailymotion

सीमा हैदर (Seema Haider) केस से चर्चित हुए वरिष्ठ वकील एपी सिंह (AP Singh) ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) और अन्य 6 लोगों पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है,उसमें फांसी तक की सजा संभव है। एक्सक्लूसिव (Exclusive )बातचीत में AP Singh ने बताया कि ये अपराध तब हुआ जब सेना युद्ध जैसी स्थिति में थी। जासूसी करने वालों ने देशद्रोह किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी सजा होनी चाहिए ताकि कोई भविष्य में देश से गद्दारी न सोच सके। देखिए एपी सिंह का पूरा इंटरव्यू Oneindia Hindi पर। वीडियो पसंद आए तो लाइक, शेयर और चैनल सब्सक्राइब करना ना भूलें।

#JyotiMalhotra #PakistanSpyCase #EspionageIndia #APSingh #SeemaHaiderLawyer #OneindiaHindi #SpyCaseIndia #NationalSecurity #IndianArmy #DeathPenalty