Surprise Me!

अमृत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित सेंट थॉमस माउंट का उद्घाटन, यहां प्रतिदिन आते हैं 27,000 यात्री

2025-05-22 1,946 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीकानेर के पलाना में 26000 करोड़ से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन-राष्ट्र को समर्पित किया। अमृत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन में सेंट थॉमस माउंट और सुल्लुरुपेटा सहित 103 स्टेशनों का गुरुवार को प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया।चेन्नई डिवीजन में सेंट थॉमस माउंट और सुल्लुरुपेटा अमृत स्टेशनों पर समारोह आयोजित किए गए।