Wrong UPI/Bank Transfer: यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस)(UPI- Unified Payments Interface) के जरिए डिजिटल पेमेंट(Digital Payments) भारत में तेजी से पॉप्युलर हो रहे हैं. हालांकि, गलत यूपीआई आईडी(Wrong UPI ID) पर पैसे भेजने जैसी गलतियां आम होती जा रही हैं. लेकिन टेंशन की बात नहीं है. अगर आप तुरंत एक्शन लेते हैं, तो पैसा वापस पाने की अच्छी संभावना है. ऐसी गलतियां होने पर तुरंत कार्रवाई करना जरूरी है.
#wrongupitransaction #upi #wrongupitransfer #upiwrongtransaction #wrongupitransactionpaytm #reversewrongupitransfermoney #wrongaccountmoneytransfer #wrongupitransfersolution