Surprise Me!

KumKum Bhagya | रौनक ने पायल को पकड़ा, शिवांश को याद आई प्रार्थना!" | 23 May | Zee TV

2025-05-23 114 Dailymotion

कुमकुम भाग्य के आने वाले एपिसोड में कहानी लेगी बड़ा मोड़। रौनक पायल से सवाल करता है कि वो शिवांश और प्रार्थना के रिसेप्शन में बिना बुलावे क्यों पहुंची थी। पायल घबरा जाती है और रौनक को जवाब नहीं दे पाती। उधर, प्रीता प्रार्थना को अपने घर ले आती है और उसके दर्द को समझने की कोशिश करती है। प्रार्थना अपनी तकलीफ छुपाने की कोशिश करती है, लेकिन प्रीता उसे सहारा देती है। वहीं शिवांश, प्रार्थना की यादों से जूझ रहा है, लेकिन खुद को उससे दूर रखने की कोशिश करता है। क्या वाकई शिवांश फिर से प्रार्थना की ओर खिंच रहा है?