अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की जैसलमेर इकाई ने ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर रविवार को जैसल क्लब में विजय उत्सव का आयोजन किया। इस दौरान देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत माहौल रहा और वक्ताओं ने भारतीय सेना के अदम्य साहस को नमन किया। समारोह में मुख्य वक्ता विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान पूरा देश सेना के शौर्य से गौरवान्वित हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आतंकियों के ठिकानों को खत्म कर दिया और पाकिस्तान में घुसकर उन्हें करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की निर्मम हत्या का बदला सेना ने लेकर देश की बहन-बेटियों के सिंदूर की रक्षा की है। भाटी ने पूर्व सैनिकों की मांगों का समर्थन करते हुए आश्वासन दिया कि नहरी भूमि, सभा भवन और आवासीय कॉलोनी आवंटन की दिशा में पूरा सहयोग किया जाएगा।