Surprise Me!

सीएम साय बोले- PM Modi के समक्ष विकसित छत्तीसगढ़ के लिए विजन डॉक्यूमेंट प्रस्तुत किया

2025-05-26 48,650 Dailymotion

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 26 मई को नई दिल्ली से राजधानी रायपुर लौटे। वे नई दिल्ली में नीति आयोग (Niti Aayog) की गवर्निंग काउंसिल की बैठक, एनडीए (NDA) शासित राज्यों के सीएम व डिप्टी सीएम की बैठक सहित कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। सीएम साय ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक में हमने विकसित छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लिए एक विजन डॉक्यूमेंट को रखा। 2047 वर्ष तक छत्तीसगढ़ को 75 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था (Economy) बनाना हमारा लक्ष्य है। जिसमें थ्री टी मॉडल- टेक्नोलॉजी (Technology), ट्रांसपेरेंसी (Transparency) और ट्रांसफॉर्मेशन (Transformation) को आधार मानते हुए आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में मजबूत नींव रखने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री साय ने बताया कि नीति आयोग की बैठक में शामिल सभी ने देश के वीर जवानों और पीएम मोदी को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता के लिए बधाई दी।