उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के पीलीभीत (Pilibhit) जिले में इंडो-नेपाल बॉर्डर (Indo-Nepal border)से सटे गांवों में राय सिखों का ईसाई धर्म में जबरन धर्मांतरण कराए जाने का बड़ा खुलासा हुआ है।
वनइंडिया ने ग्राउंड पर जाकर सच्चाई जानने की कोशिश की। ग्राउंड रिपोर्ट में सामने आया है कि हरियाणा (Harayana)और नेपाल (Nepal)से पादरी आकर स्थानीय गरीब सिखों को लालच देकर उनका धर्म बदलवा रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि शिक्षा, इलाज और मकान जैसी मूलभूत जरूरतों का लालच देकर लोगों को चर्च तक पहुंचाया जा रहा है। अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह खुद पीलीभीत (Pilibhit) पहुंचे और इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला बताया। देखिए हमारी ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट – धर्मांतरण के पीछे की साजिश और प्रशासन का रुख।
वीडियो को शेयर करें, चैनल को सब्सक्राइब करें और सच्चाई की आवाज़ को दूर तक पहुँचाएं।
#SikhConversion #ReligiousConversion #PilibhitNews #IndiaNews #NepalBorder #SikhIdentity #ChristianMissionaries #BreakingNews #MinorityCommission #UPNews
~CO.360~HT.408~ED.108~