Surprise Me!

Jaipur Weather : जयपुर में मौसम का मिजाज नर्म-गर्म, बादल छाए, अंधड़ का मौसम

2025-05-29 204 Dailymotion

बीते दिनों पड़ रही तीखी गर्मी से आज जयपुर वासियों को थोड़ी राहत मिलती दिखाई दे रही है। जयपुर में आज सवेरे से अंधड़ आने व बादल छाने से मौसम अच्छा बना हुआ है। अंधड़-बारिश के मौसम से जयपुरवासियों को पड़ रही तीखी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। इसके बाद उमस भरी गर्मी का दौर और तेज होने की संभावना है।