Surprise Me!

Sugganddha Mishra ने गाया 'Pretty Little Baby' का Hindi Version, इंस्टाग्राम पर मचा धमाल

2025-05-31 72 Dailymotion

मुंबई: कॉमेडियन और सिंगर सुगंधा मिश्रा ने हाल ही में एक खास तोहफा अपने फैंस को दिया है। उन्होंने मशहूर अंग्रेजी गाने 'प्रिटी लिटिल बेबी' का हिंदी वर्जन तैयार किया है, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। यह गाना असल में 1962 में पॉपुलर अमेरिकी सिंगर कॉनी फ्रांसिस ने गाया था, जो आज भी अपने मधुर सुरों की वजह से लोगों को पसंद आ रहा है। सुगंधा ने इस क्लासिक गाने को अपने अंदाज में हिंदी में गाया है। यह वर्जन अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

#SugganddhaMishra #PrettyLittleBaby #HindiVersion #Sugandhasingingvideo #ViralInstagramvideo #trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #IANS