Surprise Me!

Bhagya Lakshmi | शालू का अनुष्का को करारा जवाब – ओबेरॉय से दूर रहो! | 07 June | Zee TV

2025-06-07 210 Dailymotion

भाग्य लक्ष्मी के आने वाले एपिसोड में शालू दिखाएगी अपना असली तेवर!
आयुष के शादी तोड़ने के फैसले से टूट चुकी शालू, अब चुप बैठने वाली नहीं है।
जैसे ही हवेली के बाहर उसकी नजर अनुष्का पर पड़ती है, वो उसे साफ शब्दों में कह देती है – ओबेरॉय हाउस से दूर रहो… ये परिवार हमारे दिल के करीब है और तुम उसमें जगह नहीं बना सकती! अनुष्का भले ही चालाकी से मुस्कुरा रही हो, लेकिन शालू ने उसे साफ कर दिया है कि गलतफहमियाँ ज़्यादा दिन तक नहीं रहेंगी। और एक दिन – शालू और लक्ष्मी फिर से लौटेंगी ओबेरॉय परिवार में… उसी हक के साथ!